फतेह लाइव, रिपोर्टर.

गोविंदपुर जलापूर्ति योजना की सेवा आखिरकार बहाल कर दी गई है. ठेकेदार एजेंसी जेमिनी इंटरप्राइजेज को बकाया भुगतान को लेकर आवश्यक आश्वासन मिलने के बाद जलापूर्ति फिर से शुरू की गई. इस राहत के लिए क्षेत्र के हजारों निवासियों ने राहत की सांस ली है. भाजपा नेता अंकित आनंद ने मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद और विभागीय अधिकारियों का आभार व्यक्त किया. अंकित आनंद ने कहा, “मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए समाधान की दिशा में ठोस पहल करने के लिए सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : भागवत कथा का हुआ समापन, गीता पर माथा टेक महिलाओं ने लिया आशीष 

साथ ही कठिन परिस्थितियों में लंबे समय तक सरकारी योजना का संचालन करने के लिए जेमिनी इंटरप्राइजेज के संचालक का भी आभार.” उन्होंने आगे राज्य सरकार और पेयजल विभाग से ऐसी विसंगतियों को दूर करने की अपील की ताकि भविष्य में इस तरह की समस्याओं की पुनरावृत्ति न हो. बता दें कि ठेकेदार एजेंसी ने बकाया भुगतान न मिलने के कारण 16 दिसंबर से जलापूर्ति रोक दी थी, जिससे लगभग 60 हजार की आबादी प्रभावित हुई थी. त्वरित समाधान और प्रशासनिक हस्तक्षेप से अब पानी की सप्लाई फिर से बहाल हो गई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version