फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में नव युवक चेतना मंच द्वारा आयोजित भव्य काली पूजा पंडाल का उद्घाटन रविवार देर शाम को विधिवत संपन्न हुआ. उद्घाटन विधायक पूर्णिमा दास साहू, समाजसेवी शिवशंकर सिंह, पूर्व डीएसपी कमल किशोर, भाजपा नेता बबुआ सिंह, समाजसेवी एवं हिंदूवादी नेता चिंटू सिंह, आजसू जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, बलबीर मंडल, अधिवक्ता पवन तिवारी, नकुल तिवारी समेत वृद्धाश्रम की मातृशक्तियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

इस अवसर पर मंच के संस्थापक मंटू तिवारी, अप्पू तिवारी, पप्पू कुमार, ऋषभ सिंह, जे.पी. सिंह, पप्पू उपाध्याय, मुन्ना चौबे, श्रीनिवास तिवारी, ऋतिक चौबे, विशु सिंह, राजेश ओझा, अशोक राय, सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे.

पूजा पंडाल को इस बार काल्पनिक गुफा की आकृति में तैयार किया गया है, जिसमें अलादीन का चिराग, कंकाल, भूत और भव्य विद्युत सज्जा विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

विधायक पूर्णिमा दास साहू ने कहा कि नवयुवक चेतना मंच ने हर वर्ष की तरह इस बार भी भव्यता और सामाजिक एकता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है. ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा और मातृभक्ति का संचार करते हैं.

समिति सदस्य अप्पू तिवारी ने बताया कि 22 अक्टूबर की दोपहर से महाप्रसाद का आयोजन होगा, जिसमें 3 हजार से अधिक श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे.


