फतेह लाइव, रिपोर्टर.

हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य पर सोमवार को श्री राम सेना के तत्वावधान में जुगसलाई स्थित एम ई स्कूल रोड दुर्गा मंदिर से भव्य जुलूस निकाला गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जुगसलाई की समाजसेविका सह सामाजिक संस्था हमारी आवाज की अध्यक्ष चंदन जायसवाल, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, सम्मानित अतिथि रंजीता जायसवाल एवं शशि आचार्या को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस दौरान हिंदू भक्तों ने आठ फीट की बजरंगबली की प्रतिमा को जुलूस के रूप में निकाला गया. स्थानीय लोगों के बीच बजरंग बली का प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बना रहा.

इसे भी पढ़ें Seraikela : आधुनिक पावर में शपथ दिला कर्मचारियों को किया गया मतदान के लिए जागरूक

जुलूस एम ई स्कूल रोड से होते हुए जुगसलाई बाटा चौक से फाटक होते हुए मानगो पहुंचा. जुलूस में काफी संख्या में स्थानीय महिलाएं, पुरुष छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हुए. इस दौरान अतिथि के रूप में उपस्थित जुगसलाई की समाजसेविका सह सामाजिक संस्था हमारी आवाज की अध्यक्ष चंदन जायसवाल ने हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य पर सारे लोगों को बधाई देते हुए शांतिपूर्ण ढंग से पर्व को मनाने की अपील की। उन्होंने इस पर्व को हिंदुओं का महान पर्व भी बताई. इस मौके पर श्री राम सेना के पदाधिकारी के रूप में मुख्य रूप से सोनू दास, आकाश दास, अमित गुप्ता, सौरभ रजक सुनील शाह आशीष, किशन, सुनील का काफी सहयोग रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version