फतेह लाइव, रिपोर्टर

रतन टाटा के जन्मदिन के अवसर पर ग्रीन कैप्स जेएसआर ने डिमना में एक जीवंत भित्ति चित्र के साथ दूरदर्शी रतन टाटा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. कलाकार देवब्रत सिंह द्वारा कुशलता से तैयार की गई यह पेंटिंग रतन टाटा की कालातीत विरासत और एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद किए जाने की उनकी आकांक्षा का जश्न मनाती है, जिसने बदलाव लाया – एक वादा जिसे उन्होंने व्यवसाय, समाज और परोपकार में अपने उल्लेखनीय योगदान के माध्यम से पूरा किया. यह भित्ति चित्र भविष्य की पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का प्रतीक है, जो हमें दुनिया पर टाटा के स्थायी प्रभाव की याद दिलाता है. इस परियोजना में आशीष शर्मा, उज्जल दास, हितेश महतो, राहुल प्रसाद, धनंजय शर्मा, हर्ष पांडे, रिशव घोष, दिलखुश, शंकर महतो, प्रभरीत कौर, नीलू और आलोक शर्मा ने मिलकर इस चित्र को पूरा किया.

इसे भी पढ़ें : Cuttack : वीर सावरकर फाउंडेशन ने कांतिकारी मदन लाल ढींगरा सम्मान समारोह का किया आयोजन

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version