जमशेदपुर।
अभिभावक संघ के द्वारा झारखण्ड राज्य में नई शिक्षा नीति को लागू किये जाने की मांग को लेकर एक दिवसीय अनशन सह धरना जिला मुख्यालय के समक्ष दिया गया. उन्होंने जल्द से जल्द इसे लागू किये जाने की मांग की. अनशन सह धरना का नेतृत्व कर रहे अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने कहा की नई शिक्षा नीति के तहत अभिवंचित वर्ग के छात्रों कों कक्षा 12 तक की पढ़ाई निशुल्क करवाई जानी है, जबकि झारखण्ड राज्य में ऐसा नहीं हो रहा है. यहां पुराने पद्धति के तहत केवल कक्षा आठ तक ही निशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है और आगे के शिक्षा हेतु इनसे पैसों की मांग की जा रही है, जबकि अभिवंचित वर्ग के छात्र आर्थिक रूप से अक्षम है. इस कारण विवश होकर वे शिक्षा से दूर होते जा रहे हैं. ऐसे में केवल नई शिक्षा नीति को राज्य में लागू किये जाने से ही इस समस्या का समाधान संभव है और इसके बाद ही तमाम अभिवंचित वर्ग के छात्र कक्षा 12 तक की शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे. जिले के उपायुक्त के माध्यम से इन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री के नाम इसे लेकर एक मांग पत्र सौंपा है.