- शिक्षा में तकनीकी एकीकरण के लिए गुलमोहर हाई स्कूल को मिला प्रतिष्ठित सम्मान
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गुलमोहर हाई स्कूल को शिक्षा में उत्कृष्ट तकनीकी एकीकरण के लिए टेकएडु इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार ‘आउटस्टैंडिंग स्टैंडअलोन स्कूल इन टेक प्रैक्टिसेस’ श्रेणी में द इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा प्रदान किया गया. यह भव्य पुरस्कार समारोह 6 मार्च 2025 को सहारा स्टार होटल, मुंबई में आयोजित किया गया. गुलमोहर हाई स्कूल ने हमेशा नवाचारपूर्ण शिक्षण पद्धतियों को अपनाया है, जिसमें स्मार्ट क्लासरूम, एआई-आधारित लर्निंग, STEM पहल और तकनीक-आधारित स्वचालित स्कूल प्रक्रियाएँ शामिल हैं. ये तकनीकी उपाय विद्यार्थियों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली, व्यक्तिगत और प्रभावी शिक्षा प्रदान करने में मदद करते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शिवम सिंह हत्याकांड : पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार
शिक्षा में तकनीकी नवाचार को लेकर स्कूल की पहल
इस सम्मान को गुलमोहर हाई स्कूल की प्रधानाचार्या प्रीति सिन्हा ने प्राप्त किया. समारोह में देशभर के प्रमुख शिक्षाविद, उद्योग जगत के नेता और नीति निर्माता उपस्थित थे, जिन्होंने शैक्षिक प्रौद्योगिकी और डिजिटल लर्निंग में हो रही प्रगति का जश्न मनाया. यह पुरस्कार स्कूल के शिक्षकों, नेतृत्व दल और छात्रों की मेहनत और समर्पण का प्रमाण है, जिन्होंने एक तकनीकी रूप से समृद्ध और नवाचारपूर्ण शिक्षण प्रणाली को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यह पुरस्कार स्कूल की शिक्षा में तकनीकी नवाचारों को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है.