फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने झारखंड सरकार अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा को सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी का संरक्षक बनाए जाने की घोषणा की. इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यालय में एक समारोह में गुरदेव सिंह राजा को प्रधान भगवान सिंह एवं चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह एवं अन्य द्वारा शॉल भेंट कर उन्हें सम्मानित भी किया गया.
इस मौके पर गुरदेव सिंह राजा ने अपने संबोधन में कहा कि मैं पूरी ईमानदारी के साथ समाज की सेवा करूंगा. उन्होंने सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी पदाधिकारी के प्रति आभार भी प्रकट किया.
इस मौके पर उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह, चंचल सिंह, मीत प्रधान डॉक्टर अमरजीत सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, गुरु चरण सिंह बिल्ला, सलाहकार कुलविंदर सिंह पन्नू, सुखविंदर सिंह राजू, सुखदेव सिंह बिट्टू, जसपाल सिंह, गम्हरिया गुरुद्वारा के प्रधान इंद्रजीत सिंह, सलाहकार पतवंत सिंह, किताडी गुरुद्वारा के प्रधान जगजीत सिंह गांधी, महासचिव इंद्रजीत सिंह, सेंट्रल सिख नौजवान सभा प्रधान अमरीक सिंह, सुरजीत सिंह, रिकी सिंह, हरविंदर सिंह हरदीप सिंह दीपी, जगतार सिंह, महेंद्र सिंह आदि कई लोग उपस्थित थे.