फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सिखों के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास साहेब जी के प्रकाश दिहाड़े को समर्पित साकची गुरुद्वारा मैदान में भव्य धार्मिक समागम का आयोजन 11 और 12 अक्टूबर को होना है. इस दूसरे समागम की तैयारियों में गुरु रामदास सेवक जत्था साकची लगा हुआ है. शनिवार को साकची गुरुद्वारा मैदान में गुरु का ओट आसरा लेते हुए अरदास कर जत्था की ओर से संगत के लिए भव्य पंडाल निर्माण कर शुरू किया गया.
जत्था के सक्रिय सदस्य एवं रामदास भट्ठा गुरुद्वारा के सचिव तरनप्रीत सिंह बन्नी ने बताया कि संगत की सुविधा को देखते हुए पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. दो दिवसीय समागम में संगत को निहाल करना जत्था का मकसद है. 11 अक्टूबर को दोपहर दो बजे डोबो ब्रिज से विशाल बाइक रैली निकाली जाएगी. इसका उद्देश्य संगत को गुरु घर की हाजरियां प्रवान करना होगा. साथ ही भाई गुरशरण सिंह लुधियाना वाले को लौहनगरी की संगत खासकर युवा पीढ़ी के दर्शन कराना है.
समागम की सफलता को लेकर जत्था के पिंकल सिंह, हन्नी सिंह, सुरेंद्र सिंह हैप्पी, हरजीत सिंह, रिक्की सिंह, सुखविंदर सिंह साब्बी, बलबीर सिंह काकू, रिंकू सबलोक, तरनप्रीत सिंह बन्नी, ओंकार सिंह, प्रीतपाल सैली, पवनदीप सिंह, मंदीप सिंह, रौनक सचदेव, जगप्रीत सिंह, रिंकू सिंह जौरा, अमरदीप सिंह, हरदेव सिंह, रामनदीप सिंह जिम्मी, करणदीप सिंह गोल्डी, गोल्डी सबलोक, जसप्रीत सिंह आदि सेवा में लगे हुए हैं.