फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर स्थित गुरुद्वारा साहब गौरीशंकर रोड के मीत प्रधान सरदार चरणजीत सिंह (70 वर्ष) की हृदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गई. वह कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. वह अपने पीछे पत्नी एवं पुत्र बलविंदर सिंह सनी पुत्री सोनिया कौर दो छोटे भाई सुखदेव सिंह, रघुवीर सिंह मुखिया का भरा भूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके निधन पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, वरीय उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, सीजीपीसी बिल्डिंग निर्माण समिति के प्रमुख सुरेंद्रपाल सिंह टीटू, स्टेशन रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान महेंद्र पाल सिंह, चेयरमैन हरदीप सिंह, महासचिव कमलजीत सिंह, निंदर सिंह, बलबीर सिंह, हरजीत सिंह टीपू, गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा के प्रधान अमरजीत सिंह गांधी, कार्यवाहक प्रधान सुरेंद्र सिंह, प्रताप सिंह सेमी, महासचिव हरदीप सिंह छनिया, गुरजिंदर सिंह पिंटू, महाराजा रणजीत सिंह सेवादल एवं सिख नौजवान सभा सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविंदर कौर, चेयरपर्सन कमलजीत कौर, सुखजीत कौर, संरक्षक दलबीर कौर आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है और परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : अमित अग्रवाल बने भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री
दिन के 11 बजे चरणजीत सिंह की अंतिम शव यात्रा जुगसलाई स्थित निवास से पार्वती घाट पहुंची और उनका दाह संस्कार किया गया. उनके पुत्र बलविंदर सिंह सनी ने बताया कि 5 अगस्त को गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा साहब में श्री अखंड पाठ रखा जाएगा जिसका समापन 7 अगस्त को होगा और 12 से 1 बजे तक अंतिम अरदास का कार्यक्रम रखा गया है।