फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा के नए प्रधान सतबीर सिंह सत्ते का रविवार शाम को साकची गुरुद्वारा के निर्वाचित प्रधान हरविंदर सिंह मंटू एंड टीम ने जोरदार स्वागत किया. सीजीपीसी की चुनावी प्रक्रिया में विजयी हुए हरविंदर सिंह मंटू ने नए प्रधान सतबीर सिंह सत्ते, उनकी टीम के ट्रस्टी रंजीत सिंह एकलगड्डा, चरणजीत सिंह, सुखदेव सिंह मल्ली, हीरा सिंह समेत अन्य को अपनी चुनावी गढ़ जोगिंदर सिंह जोगी के कार्यालय में सम्मानित किया. सभी को अंग वस्त्र दिया गया. साथ ही टुईलाडुंगरी में पिछले कुछ समय से चल रहे विवाद पर विराम लगाने के लिए सीजीपीसी का भी धन्यवाद किया गया.
सभी ने एक स्वर में कहा कि सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह अच्छा काम कर रहे हैं. उनके कार्यों से कुछ लोग खफा हैं, कि आने वाले समय में उनकी दाल सीजीपीसी में गलने वाली नहीं है. इसके साथ ही इस कार्यक्रम के बाद यहां हरविंदर सिंह मंटू टीम ने प्रण लिया कि आने वाले समय में भी हमें एकजुट रहना है. न्यायलय के आदेश का पालन हम सभी को करना है. कुछ दिन बाद झूठे और फरेबियों का काला चिटठा संगत के सामने खुद आ जायेगा.
इस बैठक में जोगिंदर सिंह जोगी, अजीत गंभीर, दीपक गिल, हरदयाल सिंह, पूरन सिंह, टॉबी सिंह, महेंद्र सिंह पहलवान, छिरे सिंह आदि कई समर्थक मौजूद रहे. मालूम हो कि साकची गुरुद्वारा चुनाव को लेकर जो हंगामा चल रहा था, वह मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है, जिसके बाद दोनों पक्ष के बीच शांति का माहौल बना हुआ है.