फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर से सटे घाटशिला के विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने मंगलवार को साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड द्वारा संचालित राखा कॉपर माइन्स पहुंचकर चल रहे कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों से बात की. विधायक के राखा कॉपर माइंस पहुंचने के बाद साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट प्रोजेक्ट मलय दरीपा, सीनियर मैनेजर एचआर व एडमिन अभय कुमार पांडे, और पब्लिक रिलेशन व लाइजेनिंग अधिकारी अभिषेक सिंह ने विधायक का स्वागत किया.

इस दौरान मलय दरीपा ने विधायक सोमेश चंद्र सोरेन को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर और शाल भेंट कर स्वागत किया. विधायक सोमेश चंद्र सोरेन के साथ काली पडो गोराई, झारखंड श्रमिक संघ के अध्यक्ष काजल डॉन, पूर्व जिला परिषद सदस्य बाघराय माडी जगदीश भगत, सुशील कुमार, मंगल मुर्मू, रोआम गांव ग्राम प्रधान मनोरंजन महतो, वन अधिकार समिति के सदस्य हरमोहन महतो, सोनाराम सोरेन एसडब्ल्यूएमएलके मैनेजर इलेक्ट्रिकल चंदन पात्रा माइनिंग फोरमैन नीरज कुमार सिंह भी मौजूद रहे.

विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने खदान के सॉफ्ट का भी जायजा लिया और अधिकारियों से खनन कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली. इस दौरान कई मुद्दों पर विधायक ने एसडब्ल्यूएमएल के अधिकारियों से बात की. थोड़ी ही देर में हेलमेट पहनकर विधायक और उनके सहयोगी सॉफ्ट की ओर गए.

इसके अलावा खनन प्रक्रिया की व्यावहारिक तौर पर जानकारी ली. बता दें कि विधायक निर्वाचित होने के बाद पहली बार सोमेश चंद्र सोरेन ने राखा कॉपर माइंस का जायजा लिया है. इस दौरान उन्होंने कंपनी प्रबंधन से रोजगार, उत्पादन के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से बात की. विधायक के राखा कॉपर माइंस पहुंचने के बाद एसडब्ल्यूएमएल के अधिकारी काफी खुश नजर आए.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version