फतेह लाइव, रिपोर्टर.

एग्रीको मैदान में जमशेदपुर हेल्थ अवेयरनेस एसोसिएशन के द्वारा 21वाँ समर कैंप शुरू हुआ. यह समर कैंप 15 दिनों तक चलेगा जो 11 से 24 मई तक आयोजित होगी. जिसमें जमशेदपुर के 300 बच्चे  विभिन्न 15 इवेंट्स में भाग लेंगे. जिसमें क्रिकेट, फुटबॉल, बॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी, एथलीट्स, योग सहित अन्य खेल होंगे. इन सभी खेलों को 50 कोच के माध्यम से इन बच्चों को इसका हुनर सिखाया जाएगा जो सबेरे साढ़े 5 बजे से साढ़े 7 बजे तक प्रतिदिन आयोजित होगी. समर कैंप के उद्घाटन समारोह में काफी संख्या में एसोसिएशन के सदस्य, बच्चों के अभिभावक मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : एनटीटीएफ के 5 छात्रों का टार्क रोबोटिस में हुआ कैंपस सलेक्शन, 2.80 लाख के पैकेज पर लॉक

पढ़ाई के साथ शारीरिक व्यायाम भी है जरूरी

इस मौके पर एसोसिएशन के सदस्य सह सूर्य मंदिर कमिटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि वर्ष भर बच्चे पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देते हैं ऐसे में शारीरिक व्यायाम के लिए खेल कूद भी जरूरी है. इसी उद्देश्य से यह समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक दिन बच्चे एक नए जोश के साथ इन खेलों का गुर सीखेंगे जिन्हें समापन के दिन पुरस्कृत कर हौसला अफजाई की किया जाएगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version