फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत एमई स्कूल रोड पंछी मोहल्ला के स्थानीय लोगों ने फोन के माध्यम से सेवा ही लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष मानिक मल्लिक से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि डिजीटल मीटर के नाम पर अवैध वसूली प्राइवेट कम्पनी द्वारा की जा रही है.
इसकी सूचना पाकर मानिक मल्लिक अविलम्ब उक्त स्थान पर पहुंच गए. डिजीटल मीटर लगाने वाले कर्मचारी को सतर्क किया एवं चेताया. वहीं सहायक अभियंता जुगसलाई (विद्युत विभाग ) को फोन के माध्यम स्थानीय लोगों की समस्याओं से अवगत कराया. इसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों जानकारी दी कि डिजीटल मीटर के नाम पर कोई शुल्क नहीं देना है. मालूम हो कि मानिक मल्लिक परसडीह और जुगसलाई के लोगों की समस्या से निपटने के लिए एक पैर पर खड़े रहते हैं.


