फतेह लाइव, रिपोर्टर.






गोलमुरी थाना अंतर्गत पुलिस लाइन के पास शनिवार सुबह कार और स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में स्कूटी सवार टीनप्लेट नानक नगर निवासी जसमीत सिंह घायल हो गया। वहीं स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घायल को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : बिष्टुपुर गुरुद्वारा में गुरु हरगोबिंद साहिब का पावन प्रकाश दिहाड़ा बहुत ही धूमधाम से मनाया गया
स्थानीय लोगों के अनुसार कार गोलमुरी से साकची की ओर जा रही थी, जबकि स्कूटी सवार साकची से गोलमुरी की ओर जा रहा था। पुलिस लाइन के पास स्कूटी सवार एक वाहन को ओवरटेक कर रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही कार से स्कूटी की टक्कर हो गई, जिससे स्कूटी सवार घायल हो गया।