फतेह लाइव, रिर्पोटर
कदमा थाना अंतर्गत रामनगर में सोनारी जनता बस्ती के लोगों पर पथराव किया गया. इस घटना में कई लोग घायल भी हुए. घटना के बाद स्थानीय लोगों के बीच हड़कंप मच गया. लोग इधर, उधर भागते नजर आए. घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया वहीं घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया. सभी घायल जनता बस्ती के रहने वाले है.
घायलों ने बताया कि जब भी जनता बस्ती के लोग राम नगर में काम करने जाते है तब वहां के लोगों द्वारा मारपीट की जाती है. आज भी कुछ युवकों से मारपीट की गई. इसकी सूचना पर जनता बस्ती से कुछ लोग रामनगर के लोगों से बातचीत करने गए थे पर इसी दौरान पथराव कर दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.