फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना अंतर्गत इस्ट प्लांट बस्ती में सोमवार को दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले में स्थिति गंभीर हो गई है. तलवारबाजी और जानलेवा हमले की घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ बर्मामाइंस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने कुल 18 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है.

पहले पक्ष से जगजीवन सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए संतोष सिंह, संजीव सिंह, राजीव सिंह, अभिषेक सिंह, गुड्डू सिंह, प्रिंस सिंह, गोलू सिंह, भोला सिंह, आयुष सिंह और अन्नू सिंह सहित तीन महिलाओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शिकायत में कहा गया है कि इन लोगों ने रंगदारी मांगी, जानलेवा हमला कर उन्हें घायल किया. साथ ही महिलाओं द्वारा छेड़खानी का भी आरोप लगाया गया है.

दूसरे पक्ष से राजीव सिंह ने जीवन सिंह, मंगल सिंह, मंगल सिंह की मां तथा एक अज्ञात व्यक्ति पर जान से मारने की नीयत से हमला करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर जांच में जुट गई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version