जमशेदपुर.


सामाजिक संस्था हेल्प क्रॉस सोसाइटी की बैठक रविवार को बिष्टुपुर स्थित यूनाइटेड क्लब में हुई. बैठक की अध्यक्षता बीके शर्मा ने की. बैठक में संस्था की भावी कार्य योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन पर चर्चा हुई. खासकर तय किया गया पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधारोपण करेगी. दुकानदारों और लोगों के बीच समन्वय स्थापित करना है और जागरूक करना है कि पॉलिथीन का उपयोग ना करें.
कपड़े के थैले का किया जायेगा वितरण
इसके लिए हरेक रविवार को सब्जी बाजार में जागरूकता अभियान चलाएगी की पॉलिथीन का उपयोग ना करें. इस दौरान कपड़े के थैले का भी वितरण किया जाएगा. उसके साथ ही हर किसी को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना कराने की जानकारी लोगों के बीच में दी जाएगी. संस्था की ओर से सबने इसे शुरू करने की सहमति प्रदान की. मौके पर कुलवंत सिंह बंटी, बी के शर्मा, बिनोद कसेरा, अमित नागेलिया, राजेश कुमार, दीपन देब, असफाक आलम, शंकर, अपर्णा मुखुटी, अंजुला, निहारिका आदि मौजूद रहे.