फतेह लाइव, रिपोर्टर.
खासमहाल स्थित जगन्नाथ मंदिर में मंगलवार जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिंन्हा और समाजसेवी दुर्योधन मोहंती निजी खर्चे से पूरे विधि- विधान से पूजा अर्चना कर हाई मास्क लाइट का बटन दबाकर उद्घाटन किया. पूजारी अभिमन्यु पानी गिरी पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कराई. जहां अतिथियों को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया.
यह भी पढ़े : Hathras Stampede: हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में मचा भगदड़, 116 श्रद्धालुओं की मौ*त
मुख्य रूप से एई,प्रताप मोहंती, जेई शनि भूषण सिंह, श्याम सुंदर सोए, भाजपा नेता संतोष चौबे, रितेश घोषाल, एके सिन्हा, बीके शर्मा, दिलीप कुमार, महेश केडीया, राजा कमार, संदीप राय, देवेंद्र कुमार सिंह, एच महानता, मानो मिस्त्री व अन्य लोग उपस्थित थे।