फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































जमशेदपुर में सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह की माता सुरजीत कौर के निधन की सूचना पाकर पूर्व प्रधान गुरमुख सिंह मुखे अपने समर्थकों के साथ उनके डिमना रोड स्थित आवास पहुंचे. भगवान सिंह, उनके छोटे भाई जमशेदपुर ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन के अध्यक्ष जसबीर सिंह शिरे व अन्य रिश्तेदारों से मिलकर शोक प्रकट किया. उन्होंने वाहेगुरु से अरदास की है कि परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दें.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो शंकोसाई में दरवाजा तोड़कर लाखो के जेवर और समान की चोरी
इसके बाद मुखे की इस कार्यशैली की सिख समाज में चर्चा शुरू हो गई. यह जगजाहिर है कि गत सीजीपीसी चुनाव में प्रधानगी को लेकर क्या घटनाक्रम हुए थे. उसके बाद दोनों सिख नेताओं में कभी जमी नहीं. पुराने बुजुर्ग कहते हैं दुख की ऐसी घड़ी पर जाना चाहिए. मुखे ने सब कुछ भुलाकर परिवार को सांत्वना देने जाने का निर्णय लिया, जो काबिले तारीफ है. बहरहाल, इस दौरान उनके साथ झारखंड सिख समन्वय समिति के प्रधान सह सोनारी के प्रधान तारा सिंह, अवतार सिंह भाटिया, इंदर सिंह इंदर, बलजीत सिंह, त्रिलोक सिंह समेत कई लोगों ने भगवान सिंह को मिलकर शोक प्रकट किया.