फतेह लाइव, रिपोर्टर.
कोल्हान वेलफेयर एसोसिएशन मुंबई द्वारा हो समाज का पारिवारिक मिलन समारोह विरार में शानदार तरीके से आयोजित किया. कार्यक्रम की शुरुआत धरती आबा बिरसा मुंडा एवं डॉ. बीआर अम्बेडकर के तस्वीर पर पुष्पमाला डालकर गोवारी के द्वारा किया गया.
कार्यक्रम में छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक के मनोरंजन के लिए खेल कूद, नाच गान,हो संगीत आदि प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में विशेष रूप से हो समाज के संस्कृति, वेश -भूसा, भाषा आदि को नवयुवकों और नवयुवतियों के द्वारा पेश करवाया गया, जिससे आने वाले दिनों में वे अपने भाषा, संस्कृति, वेश भूसा आदि से अछूता न रहें.
देश के विभिन्न हिस्सों से हो समाज के लोगों ने भाग लिया और समाज के विकास के लिए अपने विचार प्रगट किए. कोलकाता से आए रबिन्द्र जैन बिरुली ने पारम्परिक दामा बजाकर लोगों का मनोरंजन करवाया. दिल्ली से आए गंगाराम गागराई ने भी समाज में शिक्षा की महत्त्व को कोल्हान मॉडल पब्लिक स्कूल बसाकुटी के तर्ज पर आगे बढ़ाने एवं तन, मन और धन से सहयोग करने की अपील की.
कार्यक्रम में विरार टीम के तरफ से चाय-नाश्ता,दिन का खाना और रात का पार्सल का भी इंतजाम किया गया था.कार्यक्रम के समापन की घोषणा अध्यक्ष चंद्रमोहन बिरुवा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के बाद किया गया. इसके बाद पारम्परिक दामा दुमांग के साथ महिला -पुरुष एवं बच्चों ने मिलकर नाचने का लुप्त उठाया.
कार्यक्रम में सचिव बारेन पुरती, कोषाध्यक्ष बीरबल सावैयाँ, सागर गागराई, सतीश तिऊ, राजेंद्र सोय,पीपी देवगम, असाउ तिऊ, कृष्णचंद्र बोईपाई, रामदुलाल सरदार, बिक्रम सावैयां, बीके पिंगुआ आदि शामिल थे.