फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी व सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह ने बांग्लादेश में हिन्दू एवं अन्य अल्पसंख्यक समाज पर लगातार हो रहे अमानवीय अत्याचार के विरुद्ध खेद जताई और लोगों के साथ बैठक कर आगामी 8 दिसंबर को विशाल विरोध प्रदर्शन के आयोजन की जानकारी दी. शिव शंकर सिंह ने कहा “बांग्लादेश में कट्टरपंथी सत्ता संरक्षित उग्र भीड़ द्वारा अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के खिलाफ बड़े पैमाने पर लगातार लूटपाट और बर्बरता की जा रही है. बांग्लादेश के हालात पर भारत सरकार और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है.” इसके लिए बैठक कर मानवीय मूल्यों के समर्थक सभी लोगों को इस विरोध प्रदर्शन में सम्मिलित होकर बांग्लादेश में लगातार चल रहे दमन चक्र और हिंसा का विरोध करने की अपील शिव शंकर सिंह द्वारा की गई.
इसे भी पढ़ें : Giridhi : उत्पाद विभाग ने थानसिंहडीह के कारीपहाड़ी क्षेत्र के घने जंगल में की छापामारी