फतेह लाइव, रिपोर्टर

ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट, जो समाज के हर वर्ग के लिए कई वर्षों से राहत कार्य करता आ रहा है, ने इस बार रमजान के पहले रोजे के अवसर पर जरूरतमंद रोजदारों को तोहफा दिया. ट्रस्ट के अभिभावकों और सदस्यों के सहयोग से आजादनगर, ज़ाकिरनगर, जवाहरनगर, कपाली, गौस नगर, बागानशाही, कबीरनगर जैसे क्षेत्रों में रह रहे जरूरतमंदों के घरों तक रमज़ान का तोहफा भेजा गया. इस पैकेज में चना, चना दाल, बेसन, आटा, चावल, चीनी, रिफाइंड तेल, सरसों का तेल, खजूर, आलू, प्याज, नमक जैसी सामग्री शामिल थी.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : चरणजीत प्रदेश सचिव, देवेंद्र जिला अध्यक्ष और महासचिव बने अमिताभ

रमजान में गरीबों के लिए ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की पहल

ट्रस्ट के ट्रस्टी सैयद आसिफ अख्तर, अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी, सचिव मुख्तार आलम खान, मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी, ताहिर हुसैन और अन्य सदस्यों ने मिलकर यह कीट जरूरतमंदों के घरों तक पहुंचाया. ट्रस्ट का यह प्रयास रमजान के दौरान गरीब और जरूरतमंद रोजदारों को सहायता प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने अपने कार्यों से समाज में भाईचारे और एकजुटता का संदेश दिया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version