फतेह लाइव, रिपोर्टर.
राजस्थान कोटा के मशहूर शिक्षण संस्थान मोशन के साकची इंस्टिट्यूट में गुरुवार को शिक्षक दिवस की धूम रही. मोशन है तो भरोसा है के स्लोगन के साथ विद्यार्थियों ने शिक्षक दिवस पर कामयाबी छूने का प्रण लिया. यहां विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों को गिफ्ट दिया और केक भी काटा.
यह भी पढ़े : Jamshedpur Ajsu : 8 को बायोडाटा संग्रह अभियान में 10 हजार कार्यकर्ता जिला से जायेंगे रांची : कन्हैया सिंह
कार्यक्रम में सेंटर हेड अवनीत कौर, अकादमिक कॉउंसलर गौरी मंडल, कॉउंसलर श्रुति महानंद, मैथ टीचर हितेश पटेल, केमिस्ट्री टीचर नियती कुमारी, इंग्लिश टीचर श्रावनी श्रुति, फिजिक्स टीचर नयन मोदक समेत काफी संख्या में इंस्टिट्यूट के विद्यार्थी शामिल हुए और गुरुजन की खूब तारीफ की.