फतेह लाइव, रिपोर्टर.

अवैध लॉटरी के कारोबार का भंडाफोड़ करने के बाद पुलिस ने सात लोगों को जेल भेज दिया है. नीमडीह पुलिस ने तीन और चांडिल पुलिस ने चार लोगों को जेल भेजा है.

यह व्भी पढ़े : Jamshedpur : आदित्यपुर पुलिस ने दो अपराधिक मामलों में पांच आरपोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

नीमडीह से तीन गिरफ्तार
नीमडीह थाना की पुलिस ने नंदकिशोर मांझी, श्रावण प्रमाणिक और अजय कुमार सिंह को जेल भेजा है. इनके पास से 14 बंडल अवैध लॉटरी टिकट भी बरामद किया गया है. पुलिस ने तीन लोगों को चांडिल स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया था.

चांडिल से चार गिरफ्तार
चांडिल थाना क्षेत्र से पुलिस ने काबूल नाग, मोनू हलदर, अजय महतो और अर्जुन सिंह मुंडा को जेल भेजा है. इनके पास से पुलिस ने 800 पीस लॉटरी टिकट और 56,200 रूपये बरामद किया है. इनकी गिरफ्तारी चांडिल थाना क्षेत्र के न्यू टीचर्स कॉलोनी के एक घर से की गई है. संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

मालूम हो कि झारखंड में कोल्हान समेत कई जिलों में फतेह लाईव द्वारा जुआ,मटका,सट्टा,हब्बा-डब्बा और मुर्गा पाड़ा को लेकर जानकारी देते हुए लगातार खबरें चलाई गई थी.इसके बाद अभी कुछ दिनों पहले दुमका और आज सरायकेला-खरसावां जिला में छापामारी हुई.फिलहाल चाईबासा और जमशेदपुर में स्थिति यथावत है, जहां बिष्टुपुर,सीतारामडेरा,जुगसलाई, सुंदरनगर समेत विभिन्न थाना क्षेत्रों में अड्डे सुनियोजित तरीके से चल रहे हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version