फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के टेल्को में दिनदहाड़े एक वारदात सामने आई है, जब बदमाशों ने अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सक्रिय सदस्य योगेश्वर नंद सिंह की पत्नी से सोने की चेन झपट ली. यह घटना आज सुबह करीब 6 बजे हुई, जब स्वेता सिंह अपनी रोजाना की मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं. टेल्को कॉलोनी के जी ई हॉस्टल से लुपिटा चर्च के रास्ते पर बदमाशों ने चारपहिया वाहन से आकर उनकी चेन खींच ली और मौके से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा में केंद्रीय मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत

स्वेता सिंह ने तुरंत टेल्को थाना में जाकर पूरी घटना की जानकारी दी और बताया कि बदमाशों ने उनकी चेन खींचने के दौरान उन्हें धक्का भी दिया, जिससे उनके हाथ और गर्दन पर चोट आई. श्रीमती सिंह ने बताया कि चेन की कीमत करीब एक से डेढ़ लाख रुपये के बीच है. वे रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर जा रही थीं और घटना के समय पुलिस की पेट्रोलिंग टीम आसपास नहीं थी, जो एक बड़ी चूक मानी जा रही है. उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की अपील की है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version