फतेह लाइव, रिपोर्टर।

गोविंदपुर थाना अंतर्गत छोटा गोविंदपुर साई मंदिर के पास रहने वाली पशुपालन विभाग में पशुधन सहायक के पद पर तैनात रामा सिन्हा के घर में बीती रात चोरों ने नकद डेढ़ लाख रुपए और बीस लाख रुपए के आभूषण की चोरी कर ली. चोर छत का ग्रिल काट कर भीतर घुसे और चोरी कर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि उनके तीन बेटे है. दो बेटा अभिषेक कुमार, अमन आकाश उनके साथ रहते है, जबकि एक पुत्र अमित कुमार एग्रिको में रहता है. सोमवार रात एक बजे तक सभी जागे हुए थे, इसके बाद सभी सो गए. अगले दिन मंगलवार सुबह 6 बजे सभी की नींद खुली.

बेहोशी की स्प्रे का हुआ इस्तेमाल

बताया जा रहा है कि परिवार के सभी सदस्य रोजाना सुबह 4 से 5 बजे के बीच उड़ जाते हैं, लेकिन मंगलवार को उनकी नींद काफी देर से खुली. सभी सदस्यों के सिर में दर्द था, इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों ने चोरी करने से पहले बेहोशी के स्प्रे इस्तेमाल किया है.

छत का ग्रिल काट कर घुसे चोर

चोर घर की छत का ग्रिल काटकर घर में घुसे और आसानी से चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. ग्रिल को तोड़ने में किसी लोहे के रोड का इस्तेमाल हुआ है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version