फतेह लाइव, रिपोर्टर












समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त अनन्य मित्तल ने आमजन से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. इस दौरान 70 से अधिक फरियादियों ने सामाजिक, निजी, और प्रशासनिक समस्याओं को लेकर उपायुक्त से संपर्क किया. इन समस्याओं में स्थानांतरण, जमीन विवाद, चिकित्सा सहायता, सड़क निर्माण, रोजगार, मजदूरी भुगतान और सरना/जाहेर स्थान जैसे विषय शामिल थे. उपायुक्त ने इन समस्याओं का समाधान शीघ्रता से करने का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें : Seraikela : आदित्यपुर से गम्हरिया तक ट्रैफिक लाइट सिग्नल की समीक्षा बैठक आयोजित, कुछ सिग्नल बंद रखने का प्रस्ताव
कई समस्याओं का हुआ ऑन द स्पॉट समाधान
जनता दरबार के दौरान कई समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया गया. प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को अग्रसारित कर समयबद्ध कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया. जिला दण्डाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे प्रखंड कार्यालय और अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर आवेदनों की जांच और त्वरित समाधान सुनिश्चित करें. इस प्रयास से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जनता की समस्याओं का समाधान शीघ्र और प्रभावी तरीके से हो सके.