फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्वी सिंहभूम जिले के श्यामसुंदरपुर थाना अंतर्गत पिताजुड़ी चौक में सोमवार सुबह बाइक से आए दो बदमाशों ने आभूषण व्यापारी उत्तम साव से 14 लाख के गहनों की छिनतई कर ली. इस दौरान स्थानीय लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया पर बदमाशों ने बांसदा के पास अपनी बाइक छोड़ी और जंगल की ओर भाग गए. सूचना पाकर श्यामसुंदरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार उत्तम सोमवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे थे.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : अच्छी नौकरी के लिए दुबई गए आजादनगर के दो युवक फंसे, परिजनों ने एसएसपी से वापसी की लगाई गुहार
ताला खोलने के दौरान उन्होंने पाया कि किसी ने ताला के छेद में बालू और फेवीक्विक डालकर उसे बंद कर दिया है. इसी बीच, बाइक पर सवार होकर दो युवक मौके पर पहुंचे और उत्तम साव की बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखे गहनों से भरा बैग लेकर भाग गए. बैग में लगभग 100 ग्राम सोने के जेवरात तथा 4 से 5 किलो चांदी के जेवरात थे.स्थानीय लोगों ने बताया है कि लुटेरों ने हेलमेट भी नहीं पहना था. अंदाजा लगाया जा रहा है कि लुटेरे काफी समय से सोना दुकान और उसके मालिक की रेकी कर रहे थे. सोना दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरा नहीं होने का भी लुटेरों ने फायदा उठाया.