Jamshedpur.
राज्य सरकार के द्वारा पेश किए गए बजट सिर्फ खानापूर्ति ही नहीं बल्कि गरीबों के साथ एक भद्दा मजाक है. बजट में छात्रों,आम नागरिकों, युवाओं, महिलाओं, बेरोजगारों, किसानों, वृद्धाओं के लिए कुछ भी नहीं है.
उक्त प्रतिक्रिया आजसू पार्टी के पूर्वी सिंहभूम जिला सचिव सह पोटका प्रखंड प्रभारी कृतिवास मंडल ने व्यक्त किया है.
मंडल ने कहा की राज्य सरकार बजट के आड़ पर सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रही हैं. सरकार ने कक्षा एक से लेकर कक्षा पांचवीं तक क्षेत्रीय भाषाओं में पढ़ाई करने की बात कही है, लेकिन अफसोस की बात ये है की नागपुरी, कुड़माली, पंचपरगनिया, खोरठा जैसे क्षेत्रिय भाषाओं को शामिल नहीं करना राज्य सरकार की ओछी मानसिकता को दर्शाता है.
मंडल ने राज्य सरकार पर सवाल उठाते हुए ये भी कहा की झारखंड अलग राज्य के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीद निर्मल महतो विश्व विद्यालय बनाने के लिए कोई राज्य सरकार के पास बजट नहीं है.

