बिना ग्राम सभा, बिना भूमि अर्जन, बिना पहुंच पथ कैसे बनेगा रेलवे ओवर ब्रिज बताए सांसद
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गोविंदपुर रेलवे ब्रिज समेत पूरे देश में हो रहे रेलवे ओवरब्रिज के उद्घाटन को छोटा गोविंदपुर के जिला परिषद डॉ परितोष सिंह सह कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने भाजपा का चुनावी फंडा बताया है. उन्होंने कहा कि यह नौटंकी महज जनता को दिग्भ्रमित कर वोट लेने की है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ परितोष सिंह ने कहा कि विगत 4 वर्षों से स्थानीय सांसद गोविंदपुर की जनता को छलावा देने का काम कर रहे हैं. विगत 3 वर्ष पूर्व ग्राम सभा की गई थी. मगर उसके अनुशंसाओं को नहीं किया गया और 2 वर्ष से ज्यादा होने से ग्राम सभा अमान्य हो जाती है. तो अभी वर्तमान स्थिति में ना ग्राम सभा हुई है, न ही भूमि अर्जन करने के लिए कोई नोटिफिकेशन हुआ है, ना ही पथ निर्माण विभाग के द्वारा रेलवे ओवर ब्रिज तक एप्रोच रोड को लेकर कोई बात हुई है, तो कैसे गोविंदपुर रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास किया जा रहा है.
ये सिर्फ और सिर्फ जनता को आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए लॉलीपॉप देने का कार्य किया जा रहा है. जनता से अपील है कि वह सांसद से पूछे कि अगर आज शिलान्यास हुआ है तो कब तक कार्य को चालू किया जाएगा. यह कार्य चालू हो ही नहीं सकता, क्योंकि जो भी तकनीकी कमियां है उसको दूर ही नहीं किया गया है.