- लुआबासा गांव में स्वीट पोटैटो और मशरूम की उन्नत खेती की हुई शुरुआत, किसान हो रहे लाभान्वित
फतेह लाइव, रिपोर्टर


























जमशेदपुर एनएच-33 के पास स्थित लुआबासा गांव में आटि पुआल मशरूम प्रा. लिमिटेड वंदोवान कंपनी द्वारा किसानों के लिए एक नई मिसाल कायम की गई है. यहां स्वीट पोटैटो और मशरूम की संयुक्त खेती की शुरुआत की गई है, जो नई तकनीक पर आधारित है. इस शुभ अवसर पर कंपनी के एमडी डॉ. अमरेश महतो, पंचायत की मुखिया सिंगो मुर्मू और दीनबंधु ट्रस्ट के महासचिव व वरिष्ठ पत्रकार नागेन्द्र कुमार उपस्थित रहे. यह उन्नत खेती कार्य गांव के दो प्रगतिशील किसान—सत्य नाथ महतो और रंजन महतो—की जमीन पर शुरू किया गया है, जिनका नाम उद्योग आधार से भी पंजीकृत किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : पाथरडीह में दिनदहाड़े पर्स लूटा, श्रेया सुपकार से बाइक सवारों ने छीना बैग
किसानों को नई दिशा देगा स्वीट पोटैटो और मशरूम की संयुक्त खेती का प्रयास
डॉ. अमरेश महतो ने बताया कि स्वीट पोटैटो कम ग्लूकोज वाला खाद्य उत्पाद है जो कैंसर, डायबिटीज और गैस्ट्रिक समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए फायदेमंद है. उन्होंने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत उसी जमीन पर पेडीस्ट्रा मशरूम की खेती भी की जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ मिशन से प्रेरित इस परियोजना का लक्ष्य देशभर के किसानों को कम समय, कम मेहनत और कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने के लिए प्रोत्साहित करना है. किसानों ने भी उत्साह जताते हुए कहा कि यदि फसल अच्छी रही, तो भविष्य में वे अधिक भूमि पर खेती का विस्तार करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Giridih की शान बनी 40 फीट ऊंची वीर हनुमान जी की आदमकद प्रतिमा, बना आस्था और आकर्षण का केंद्र
नई तकनीक से किसान बनेंगे आत्मनिर्भर, खेती में मिलेगी नई पहचान
कार्यक्रम में उपस्थित मुखिया श्रीमती सिंगो मुर्मू ने किसानों को इस उन्नत खेती को अपनाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि यह तकनीक ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में बड़ा कदम है और इससे किसानों की आमदनी में निश्चित रूप से बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा कि महिलाएं भी इस तरह की तकनीकी खेती में भागीदारी करें और स्वरोजगार के लिए प्रेरित हों. इस अवसर पर गांव के अन्य किसान—बादल महतो, रंजीत महतो, हिमांशु महतो, सुभाष चंद्र महतो, मिनौति महतो, बसंती महतो और फुलमनी महतो भी मौजूद रहे.