मणिपुर जातीय हिंसा, नरसंहार, माता बहनों के चीरहरण अत्याचार एवं भाजपा के नीति के खिलाफ डीसी कार्यालय के समक्ष किया गया प्रदर्शन, भारी वर्षा में भी उमड़े कार्यकर्ता
जमशेदपुर।
इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लुसिव अलायंस (इंडिया) के आह्वान पर जमशेदपुर के उपायुक्त कार्यालय के समक्ष मणिपुर में जातीय हिंसा एवं महिला माता-बहनों के चीरहरण अत्याचार के खिलाफ एवं भाजपा सरकार के नीति के विरुद्ध महाधरना-प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त रूप से कांग्रेस पार्टी, झामुमो, राजद, आप, सीपीआई, सीपीआई (एम), माले, जदयू पार्टी के द्वारा आयोजित किया गया. इस दौरान गठबंधन दल के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं भारी संख्या में कार्यकर्तागण शामिल हुए. महाधरना-प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे कर रहे थे. कार्यक्रम का संचालन राकेश तिवारी ने किया.
सभा को संबोधित करते हुए आनन्द बिहारी दुबे ने गठबंधन दल के सभी नेताओं का स्वागत किया तथा आह्वान किया कि हम सभी मिलकर भाजपा के दमनकारी नीति को उखाड़ फेकेंगे और इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे. कार्यकर्त्ता हाथों में तख्तीयां लिए एक नारे के साथ चल रहे थे “मोदी हटाओ देश बचाओ “.
डबल इंजन सरकार ने जनता के बीच घोला जहर : मोहन
मोहन कर्मकार ने कहा कि मणिपुर में आदिवासी समाज के बीच जहर घोलकर डबल इंजन सरकार ने तीन माह से शांति भंग कर आपस में लड़ा कर भयावह माहौल बना दिया है. महिलाओं को निर्वस्त्र किया गया, अमर्यादित कार्य किया गया, यह घोर अन्याय है.
दंगा फसाद करा रही भाजपा : राजू गिरी
राजू गिरी ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में जानबूझकर दंगा फसाद करा कर लोगों के बीच दहशत फैला कर माहौल बिगाड़ने का कार्य किया जा रहा है. भाजपा इसके पीछे चुनावी फायदा देखती है.
हिदायत खान ने ये कहा
हिदायतुल्ला खान ने कहा कि सम्पूर्ण भारत में लोगों के बीच नफरत फैला दी गई है. अब ट्रेन में भी लोगों को गोली मार दी जा रही है. भारत के जनता को आगे आना होगा. देश को बचाना होगा.
इंडिया गठबंधन हुआ मजबूत : बेदी
जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी ने कहा कि सम्पूर्ण देश के साथ साथ झारखण्ड के सभी जिला मुख्यालयों में भाजपा के खिलाफ महाधरना कार्यक्रम आयोजित हुआ है. मौसम खराब के वाबजूद मोदी की नीति के विरुद्ध बड़े संख्या में कार्यकर्तागण शामिल हुए हैं. इंडिया गठबंधन दल काफी मजबूत हुआ है. हम सभी मिलकर भाजपा को हराकर मणिपुर तथा देश में शांति स्थापित करेंगे.
मोदी और शाह पर ये नेता भी बरसे
जे पी सिंह, सुभाष यादव, गणपति करूवा, शशी कुमार, रामफल चौधरी, झामुमो दुलाल भुईया, शेख बदरूद्दीन, प्रमोद लाल, राज लकड़ा, लालटू महतो, हरिमुखी मनोज यादव, महाबीर मुर्मू, कांग्रेस पार्टी से रियाजुद्दीन खान, धर्मेन्द्र सोनकर, नलिनी सिन्हा, राजद से योगेन्द्र यादव, के डी सिंह, आप से शंभू सिंह गाँधी, जेडीयू विकास प्रसाद ने इंडिया गठबंधन दल के नेताओ ने अपने संबोधन में कहा कि मणिपुर में विगत 3 मई से जातीय दंगा हो रहा है, लगभग तीन महीने हो रहे है. एक आदमी दूसरे को मार रहे हैं. महिलाओं को निर्वस्त्र कर अमर्यादित कार्य किया गया. इस विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने दंगा को रोकने का कार्य नहीं किया, लोग राहत कैम्प में रह रहे हैं. स्कूल काॅलेज बंद हैं, व्यापार उधोग बंद हो गये. भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जब इंडिया घटक दल के 21 प्रतिनिधिमंडल मणिपुर दौरा करने गये. वहाँ की स्थिति बहुत भयावह है. बड़े पैमाने पर घरों को जलाया जा रहा है. इस पर अविलंब रोक लगे, अविलंब शांति बहाल हो, मोदी जी का बाॅडी लेंग्वेज ठीक नहीं है.
जब 2014 में मोदी जी आये तो बताया कि पूरे देश में गुजरात माॅडल बनाऊंगा. लेकिन वह देश की परिसंपत्ति पूंजीपतियों के हाथ में दे रहे हैं. बेटिया असुरक्षित हैं. उन्नाव की घटना, पहलवान बहनों को भाजपा सांसद ने घिनौना कार्य किया. बेरोजगारों से नौकरी छिन लिया. महंगाई बढ़ा कर हर घर को बर्बाद कर दिया है. अब मोदी जी को अत्याचार का विरोध करने के लिए इंडिया का गठन हो गया है. हर मोड़ पर मुकाबला करने के लिए घटक दल के नेता एकजुट रहें. मोदी के अत्याचार से वैमनस्यता बढ़ गई है. हर समय भाजपा चुनावी हथकंडा पर कार्य करती है. लोगों को लड़ा कर ध्यान भटकाती है और विकास नहीं करती. भाजपा सरकार की कलई दिन रात खुल रही है, ना ही मोदी जी राजधर्म का निर्वहन कर रहे हैं , ना ही अमित शाह ही राष्ट्रधर्म का पालन कर रहे हैं. आने वाला समय इन्हें माफ नहीं करेगा. देश की आम जनता से आह्वान किया गया कि आप सभी इंडिया गठबंधन का साथ दें. हमारे नेता देश वासियों का विकास, भलाई, सुरक्षा, नौजवानों को नौकरी मिलेगी. कोई भी सरकारी उपक्रम नहीं बिकेगा. कोई भी माता बहनों का इज्जत नहीं खराब कर सकेगा. संविधान की रक्षा होगी, महंगाई पर रोक लगेगी. सभी लोग साथ आयें.
कार्यक्रम में ये हुए शामिल
कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुमन महतो, प्रदेश महामंत्री बिजय खां, प्रदेश सचिव राकेश तिवारी, काल्टू चक्रवर्ती, केके शुक्ल, सुरेश धारी, सामंता कुमार, चन्द्रभान सिंह, ब्रजेन्द्र तिवारी, राजकिशोर यादव, अवधेश सिंह, संजय सिंह आजाद, रामदरश चौधरी, मनोज झा, अमित राय कार्यकारी अध्यक्ष ग्रामीण, रामलाल प्रसाद पासवान, अंसार खान, रजनीश सिंह, शशि कुमार सिन्हा, ओमप्रकाश उपाध्याय, संजय तिवारी, जसवंत सिंह जस्सी, शैलेन्द्र सिंह चंदेल, बुद्धदेव गिरी, फिरोज खान, ज्योतिष यादव, पुनीता चौधरी, सीताराम चौधरी, ऊषा यादव, माया देवी, संजय यादव, मो. शब्बीर ऊर्फ लालबाबू, रीता शर्मा, नन्दलाल सिंह, राजेन्द्र सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष सत्यजीत सीट घाटशिला, धर्मा राव साकची, आशीष ठाकुर जमशेदपुर ग्रामीण, बबुआ झा कदमा सोनारी, अतुल गुप्ता गोलमुरी, राजेश कुमार टेल्को, संजय घोष बिरसानगर, जिला महामंत्री शाहनवाज अहमद, सैलेन्द्र सिंह, प्रमोद मिश्र, ज्योति मिश्र, सनातन भकत, अपर्णा गुहा, भरत सिंह, गुरदीप सिंह, पप्पू सिंह, अरविंद रजक, बबन शुक्ल, गुलरेज अख्तर अंसारी, राजा ओझा, अशोक सिंह क्रांतिकारी, सुखदेव सिंह मल्ली, अमित दुबे, रंजीत सिंह, अमर कुमार मिश्र, संजय मिश्र, रंजीत झा, रविंद्र शर्मा, सचिव में सुल्तान अहमद, राजा सिंह राजपूत, शफी आजम, शाहनवाज आलम, शमीम गद्दी, अमृत गुप्ता, शिल्पी चक्रवर्ती, मो. सलीम, चरणपाल सिंह, रईस रिजवी छब्बन, धीरज कुमार, रानी राव, अमित पाण्डेय, लक्की शर्मा, युवा कांग्रेस राकेश साहू महामंत्री युवा, सुखदेव सिंह मल्ली, शिबु सिंह, सन्नी सिंह, चंदन सिंह, एनएसयुआई सचिन कुमार सिंह, प्रभजोत सिंह, सुरेन्द्र शर्मा, ओमजी, हरेकृष्ण लोहरा, मोनू रजक, रवि यादव, मुकेश झा, लव कुमार निराला, मण्डल अध्यक्ष कैलाश रजक, राजनारायण यादव, मुन्ना मिश्र, मिठू अग्रवाल, केडी मुण्डा, एआईपीसी चेयरमैन अफ्सर इमाम, प्रभात बाखला, संजय पाल, जावेद जमाल, मो. एहसान, जेएमएम के शंकर चन्द्र हेम्ब्रम, सुनील महतो, बीरसिंह सुरीन, सागेन पूर्ती, अजय रजक, नरोत्तम दास, मिर्जा सोरेन, बहादुर किस्कु, सुदर्शन स्वामी, कान्हू सामंत, विधाधर दास, बाघराय मार्डी, लालटू महतो, सीपीआई के नागराजू, विश्वजीत डे, केके मजुमदार, कार्यकर्त्ता में राकेश जयसवाल, अमित प्रसाद, राजेश गोराई, जे पी साहू, रौशन सिंह, विनोद सिंह, जय भट्टाचार्य, राजकुमार वर्मा, प्रभात ठाकुर, रविंद्र मौर्या सहित हजारों कार्यकर्तागण शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन राकेश तिवारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन संजय सिंह आजाद ने दिया.
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान जन गान मन गाकर किया गया.
इंडिया गठबंधन दल के प्रमुख नेताओं ने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को राष्ट्रपति के नाम से मांग पत्र सौंपा गया.