फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भारतीय पावरलिफ्टिंग महासंघ (इंडियन पॉवर लिफ्टिंग फेडरेशन, आईपीएफ) की टीम 22 से 24 नवंबर 2024 तक रूस की नोवोसिबिर्स्क शहर में आयोजित डब्ल्यूपीपीएल विश्व कप (पावरलिफ्टिंग) में भाग लिया और स्वर्ण पदक जीत कर देश का नाम रोशन किया. यह जानकारी भारतीय पावरलिफ्टिंग महासंघ के महासचिव कौस्तव दत्ता ने दी. भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम में ललित कुमार, प्रदीप कुमार पेरुमल्ला, कस्तूरी राजमूर्ति और उदय रघुवंशी शामिल हैं. जिसमें प्रदीप कुमार पेरुमल्ला ने पावरलिफ्टिंग और डेडलिफ्ट में स्वर्ण पदक, उदय रघुवंशी ने पावरलिफ्टिंग – बेंचप्रेस में स्वर्ण पदक, कस्तूरी राजमूर्ति ने पॉवरलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक, ललित कुमार ने पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीता.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नेशनल हॉकर फेडरेशन ने पथ विक्रेता उजाड़ीकरण विरोध दिवस पर वेडिंग जोन की मांग की
कौस्तव दत्ता और आईपीएफ टीम के बाकी सदस्यों ने प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता एथलीटों को अपनी शुभकामनाएं दीं. दत्ता ने बताया की स्वर्ण पदक विजेता ने विश्व पटल पर देश का नाम रोशन किया. यह इंडियन पॉवर लिफ्टिंग फेडरेशन के लिए गर्व की बात है. दत्ता ने बताया कि मौजूदा विश्व कप के अलावा आने वाले साल में डब्ल्यूपीपीएल विश्व कप का आयोजन दिल्ली-एनसीआर, भारत में किया जाएगा. इंडियन पॉवर लिफ्टिंग फेडरेशन की टीम अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी.