फतेह लाइव, रिपोर्टर.

टेल्को क्षेत्र के जम्को ग्राउंड में मिश्रा बागान के तरफ 40 सालों से जो पेड़ लगे थे उसको टाटा प्रबंधन द्वारा काटा जा रहा. समाजसेवी करनदीप सिंह ने बताया कि हमारे क्षेत्र में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई चल रही है जिसकी वजह से सभी क्षेत्रवासी बहुत परेशान है. वातावरण में भी प्रदूषण बढ़ रहा है. मिट्टी का कटाव हो रहा है. पेड़ों की कटाई की वजह से हवा दूषित हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि पेड़ों कटाई से क्षेत्र में बहुत बुरा हाल है. इस विषय में उन्होंने डीसी को भी ट्विटर के माध्यम से सूचित किया है तथा मांग की है की पेड़ों कटाई को बंद करवाया जाए ताकि क्षेत्र में फिर से पहले जैसी शुद्ध हवा वन्य जीव जंतु अच्छी प्रकार से रह सकें. पेड़ों की अवैध कटाई से आने वाले दिनों में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है और वन विभाग की लापरवाही के कारण पेड़ों को उजाड़ा जा रहा है. कहते हैं कि एक पेड़ एक जिंदगी के बराबर होता है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : टीएमएच के सिक्योरिटी गार्ड की दादागीरी, मरीज बेटी के साथ माता-पिता को नहीं जाने दिया अंदर

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version