फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर संसदीय सीट पर सोमवार से चुनाव की सूचना जारी हो गई है. आज से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. यह 29 अप्रैल से लेकर 6 मई तक चलेगा. 7 मई से लेकर 9 मई तक नाम वापसी का समय होगा. उम्मीदवार सुबह 11:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं. जमशेदपुर उपायुक्त अनन्य मित्तल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. जिसमे एसपी किशोर कौशल और डीडीसी मनीष कुमार मौजूद रहे. उपायुक्त ने कहा कि मतदान केंद्रों पर गर्मी को देखते हुए एक सेड बनाया जाएगा जहां चार वालंटियर पानी पिलाने का काम करेंगे. साथ ही दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर का इंतजाम किया गया है, वहीं वृद्ध मतदाताओं के घर पर वोटिंग कराई जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गुरुद्वारा की बेहतर संभाल देखें धामी : कुलविंदर
दो चरणों में होगी होम वोटिंग
होम वोटिंग दो चरणों में 14 मई से 19 मई और 21 व 22 मई को होगी. इसके अलावा वृद्ध मतदाताओं को वाहनों से बूथ तक पहुंचाया जाएगा. इधर सुरक्षा को लेकर जमशेदपुर के एसपी किशोर कौशल ने बताया कि पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान पुलिस सक्रियता के साथ एहतियाती कार्रवाई में जुटी हुई है. अबतक 20 लोगों पर सीसीए लगाया गया है और लोगों पर सीसीए की प्रक्रिया चल रही है. वहीं 2500 लोगों के खिलाफ एहतियाती कार्रवाई की गई है. 1178 आग्नेयास्त्र जमा कराए गए हैं वहीं अब तक 68 लाख 8466 रुपए का कैश जमशेदपुर के विभिन्न चेकनाकों पर पकड़ा गया है.