फतेह लाइव, रिपोर्टर.

कोवाली के हर देवली गांव में 23 अगस्त की देर रात हुई पति नरेश सरदार की हत्या के दौरान पत्नी विदेशी सरदार भी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. घटना के चार दिनों के बाद भी पत्नी को होश नहीं आया है. उसका ईलाज रिम्स अस्पताल में चल रहा है. जबतक उसे होश नहीं आ जाता है तबतक मामले का भंडाफोड़ करने में पुलिस को परेशानी बरकरार रहेगी.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : सूर्य मंदिर में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अंतिम दिन बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता और सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का हुआ फाइनल, राज्यपाल रघुवर दास हुए शामिल,देखें-video

देवर के साथ रह रही थी विदेशी

विदेशी सरदार का पति कोई और था. फिलहाल वह अपने देवर के साथ रह रही थी. दोनों से एक-एक बेटा है और दोनों साथ में ही रहते थे. नरेश की हत्या मामले में पुलिस अबतक कुछ खुलासा नहीं कर पाई है. वैसे पुलिस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.

हत्या की घटना में हुआ था कुदाल का उपयोग

हत्या की घटना में आरोपी की ओर से कुदाल का उपयोग किया गया था. घटना के बाद आरोपी कुदाल छोड़कर फरार हो गए थे. नरेश पर कुदाल से हमला कर उसकी हत्या कर दी गयी थी. पत्नी विदेशी जब पति को बचाने गई थी तब उसपर भी ताबड़तोड़ हमला कर दिया था. घटना के समय विदेशी का बेटा संदीप और राज ने अपनी जान घर से भागकर बचाई थी.
आधी रात किया गया था हमला

घटना 23 अगस्त की आधी रात को घटी थी. तीन आरोपी घर में घुसे थे और नरेश पर हमला कर दिया था. पुलिस ने मामले में राज और संदीप का भी बयान लिया है. दोनों के बयान से कुछ साफ नहीं हो पाया है. पुलिस को लग रहा है कि विदेशी को होश आने के बाद मामला साफ हो सकता है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version