फतेह लाइव, रिपोर्टर.
स्वच्छ भारत मिशन महात्मा गांधी का सपना था, जिसे हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरा कर रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट ने २ अक्टूबर को जनता बस्ती, सोनारी के लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए एक छोटी सी पहल की है। इस स्वच्छता मिशन के तहत क्लब अध्यक्ष पापिया चटर्जी ने लोगों को अपने आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान क्लब ने अनेक सफाई की चीजें प्रदान कीं। इस कार्यक्रम में पदाधिकारियों के साथ – साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष सनोबर हसन, बरनाली लाहीरी, अनुप सोनपाल एवं अन्य सदस्य सक्रिय रहे।