- 70 व्यक्तियों का नेत्र और मधुमेह परीक्षण किया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया के 17% लोग मोतियाबिंद के शिकार हैं. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए, इनर व्हील क्लब- जमशेदपुर वेस्ट ने आज धतकीडीह के मुखी बस्ती स्थित ठक्कर बापा क्लब के सामुदायिक भवन में एक मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में भारी संख्या में पुरुष और महिलाएं उपस्थित हुए और उन्होंने अपने नेत्र और मधुमेह की जांच करवाई. शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों का जांच किया और 25 मरीजों का शिनाख्त किया जिनके आंखों में मोतियाबिंद था.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : रिम्स भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा, स्वास्थ्य मंत्री की भूमिका संदिग्ध – अमर कुमार बाउरी
शल्य चिकित्सा के लिए 25 मरीजों को किया गया चयन, मुफ्त इलाज का वादा
इन 25 मरीजों का मोतियाबिंद शल्य चिकित्सा 23 अप्रैल 2025 को पूर्णिमा नेत्रालय में मुफ्त किया जाएगा, जो इनर व्हील क्लब- जमशेदपुर वेस्ट और पूर्णिमा नेत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा. इस शिविर के संचालन में क्लब के अध्यक्ष पापिया चटर्जी, उर्वशी वर्मा, कंचन मिश्र, बरणाली लाहिड़ी, सनोबर हसन, और अंतरा चक्रबर्ती समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे. इस आयोजन का उद्देश्य समाज में नेत्र चिकित्सा सेवाओं का प्रचार-प्रसार और बेजुबान लोगों को राहत प्रदान करना था.