- घरेलू हिंसा, महिला साइबर अपराध और कानूनी अधिकारों पर चर्चा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
इनर व्हील क्लब जमशेदपुर वेस्ट ने 3 मार्च को धातकीडीह मुखी बस्ती के ठक्कर बाबा मंदिर में महिलाओं के बीच कानूनी जागरूकता सत्र का आयोजन किया. इस सत्र में क्लब की सदस्य और अधिवक्ता कंचन मिश्रा ने महिलाओं को घरेलू हिंसा, महिला साइबर अपराध और उनके कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. सत्र के दौरान महिलाओं ने कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त की, जिन्हें वे पहले नहीं जानती थीं. महिलाओं ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के सत्र आयोजित करने का अनुरोध किया. इस कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष पापिया चटर्जी, पीपी उर्वशी वर्मा, संपादिका उषा महातो और कंचन मिश्रा भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त की अध्यक्षता में चाइल्डलाइन, सीडब्लूसी, ऑब्जर्वेशन होम और वन स्टॉप सेंटर से संबंधित समीक्षा बैठक