फटेह लाइव, रिपोर्टर.
पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आजीविका सम्पोषन की दिशा में एक ठोस कदम उठाते हुए इनर व्हील क्लब जमशेदपुर वेस्ट द्वारा मंगलवार को इस्पात नगरी से सटे हुरलुंग बस्ती में ग्रामीणों के बीच फलदार वृक्षारोपण सह पौधा वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 325 के मंडल अध्यक्ष अलोकानन्दा बक्शी के नेतृत्व में ग्रामीणों के साथ वृक्षारोपण किया गया तथा ग्रामीणों को 60 फलदार पौधे भेंट किये.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : कलाकार सुमन प्रसाद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया सम्मानित
जिसे वे अपनी सामुदायिक फल बगीचा (ऑर्चर्ड) में रोपण की। इसके अलावा नव निर्वाचित प्रेसीडेंट पापिया चटर्जी एवं क्लब के कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्यों ने ग्रामीण महिलायों के बीच 40 फलदार पौधे वितरण किये, जिससे महिलायों के आय की स्रोत वृद्धि में सहायक होगी। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरर निभा मिश्र, सचिव अंतरा चक्रवर्ती, उपाध्यक्ष सनोवर हसन, आईएसओ निवेदिता सिन्हा, पूर्व अध्य्क्ष उर्वशी वर्मा, ट्रेजरर रंजीता सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष अमीता सिन्हा, बबीता केडीया, अनंदीता बेरा एवं अन्य सदस्य मौजूद रहीं।