मां की बात बगैर सुने पुलिस आनन फानन में ले गई शव

भाजपा नेता विकास बोले वरीय पुलिस अधिकारियों से करेंगे शिकायत

फतेह लाइव रिपोर्टर

कदमा के शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 3 के रहने वाले 35 वर्षीय पी राजू ने शनिवार शाम लगभग 3:00 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। वह किराए के मकान में रहता था उसकी मां कल्पना टाटा स्टील में प्राइवेट कंपनी के अंदर में काम कर रही थी।

बस्ती वासियों ने उन्हें खबर किया कल्पना जब घर लौटी तो देखा कि पुलिस वाले बेटे के शव को लेकर जा रहे हैं। कल्पना ने पुलिस के सामने कहा कि उसकी पत्नी मायके गई है। उसे आने दिया जाए लेकिन पुलिस ने उसकी बात नहीं मानी सीधे शव को अंत्य परीक्षण हेतु एमजीएम कॉलेज में ले जाकर रख दिया।

बेटे के शव को ठीक से नहीं देख पाने के कारण मृतक राजू की मां कल्पना ने भाजपा नेता विकास सिंह को फोन कर मामले की जानकारी देते हुए एमजीएम कॉलेज एवं अस्पताल में बुलाने का काम किया।

मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने पुलिस की कार्रवाई की निंदा करते हुए इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को करने की बात कही । कल्पना ने भाजपा नेता विकास सिंह को बताया कि उसका इकलौता बेटा राजू नई मोटरसाइकिल खरीदने के लिए जिद कर रहा था जिसे वह दो महीने बाद देने की बात कर रही थी । राजू की शादी लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी उसके कोई संतान नहीं है ।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version