फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर शहर की लाइफलाइन स्वर्णरेखा नदी इन दिनों खतरे में है. शहर की प्राणदायनी स्वर्णरेखा नदी को जलकुम्भीयों ने पूर्ण रूप से अपने चपेट में ले लिया है. आलम ये है कि नदी में पानी के बजाय केवल जलकुम्भी नजर आ रही है. ये कई किलोमीटर तक फ़ैल चुकी है. एक्सपर्टस की माने तो पानी में जलकुम्भीयां भर जाने के कारण नदी का ऑक्सीजन लेवल भी घट जाता है. ऐसे में इसका प्रभाव नदी में रहने वाले जल जीवों पर भी पड़ता है और ऑक्सीजन के अभाव में इनकी मृत्यु भी हो जाती है. वहीँ इन्हीं जल कुम्भीयों के कारण पानी भी दूषित होता है. इस दूषित पानी में नहाने से कई तरह के चर्म रोग भी होते हैं. साथ ही इसके कारण नदी में पानी का बहाव भी काफ़ी कम हो जाता है. ऐसे में जरुरत है इसके नियमित सफाई की ताकि ये प्राणदायनी नदियों का अस्तित्व बचा रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टुईलाडुंगरी गुरुद्वारा के ग्रंथी पंचतत्व में विलीन, संगत ने दी अश्रुपूर्ण विदाई