फतेह लाइव, रिपोर्रटर
टिनप्लेट यूनियन कार्यालय में प्रदेश इंटक अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय के द्वारा संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते के अलावा कई यूनियन के नेता मौजूद थे. जहां 1 मई को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी गई. इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा कि मजदूर दिवस के दिन को खास बनाने के लिए इंटक द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है. यह रैली आदित्यपुर पुल के समीप से शुरू होकर बिष्टुपुर, साकची, गोलमुरी होते हुए टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय पहुंचकर समाप्त होगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : श्रीराम बजरंग अखाड़ा ने जुगसलाई में सम्मान समारोह का किया आयोजन
इस रैली में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन, टाटा वर्कर्स यूनियन के अलावा कई यूनियन एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूर शामिल होंगे. इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा कि मजदूरों के शहर में विभिन्न संगठन के द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. वहीं मजदूर दिवस के दिन इंटक के द्वारा रैली निकालकर मजदूरों के आवाज को बुलंद किया जायेगा.
प्रेस वार्ता में ये थे उपस्थित
इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, इंटक प्रदेश महासचिव एवं टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, इंटक नेता रामाश्रेय प्रसाद, टाटा टिनप्लेट डिवीजन यूनियन के उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल, महासचिव मनोज कुमार सिंह, महेन्द्र मिश्रा आदि मजदूर नेता उपस्थित थे.