- रांची सिटीजन फोरम की बैठक में लोगों ने उठाई क्षेत्र की समस्याएं, जल्द हो नगर निकाय चुनाव की मांग
फतेह लाइव, रिपोर्टर
रांची के वार्ड नंबर 5 में स्थानीय निवासियों ने परिसीमन की समस्या और अन्य मुद्दों को लेकर रांची सिटीजन फोरम की बैठक में अपनी चिंताएं व्यक्त की. इस बैठक की अध्यक्षता फोरम के अध्यक्ष दीपेश निराला ने की और इसमें वार्ड के निवासियों ने बताया कि यहां रांची नगर निगम का काम नहीं हो रहा है, जबकि कांके ब्लॉक द्वारा कुछ काम किए जा रहे हैं. वहीं, लोग रांची नगर निगम के चुनाव में वोट डालते हैं, लेकिन मुखिया के चुनाव में भी वोट देते हैं. इसके अलावा, लोगों ने यह भी बताया कि कई वर्षों से वे अपनी ही मेहनत से मोहल्ले में सफाई आदि कार्य करवाते आ रहे हैं, क्योंकि नगर निगम की ओर से नियमित सफाई और कूड़ा उठाने की व्यवस्था नहीं है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : झारखंड पुलिस के इंस्पेक्टर राजीव रंजन का निधन, पुलिस विभाग में शोक की लहर
पाइपलाइन बिछाए जाने के बावजूद नहीं शुरू हुई पानी की सप्लाई
बैठक में उपस्थित लोगों ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा वर्ष 2022 में पाइपलाइन बिछाए जाने के बावजूद अभी तक पानी की आपूर्ति नहीं शुरू होने का मुद्दा भी उठाया. गर्मी के मौसम में जल आपूर्ति के अभाव से लोगों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा, बच्चा जेल के पीछे स्थित सरकारी मैदान में दो बोरिंग भी करवाए गए थे, लेकिन वहां से भी पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई है. बैठक में इस बात की भी चर्चा हुई कि नाली निर्माण के दौरान गंदा पानी निजी खेतों में गिरता है, जिसके लिए कोई प्रदूषण नियंत्रण उपाय नहीं किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ भाजपा का जोरदार प्रदर्शन, पाकिस्तानी नागरिकों को बाहर करने की मांग
वार्ड नंबर 5 की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन से उच्चस्तरीय जांच की मांग
बैठक में यह भी कहा गया कि वार्ड नंबर 5 की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाना चाहिए. इस मौके पर, रांची सिटीजन फोरम के सभी पदाधिकारियों और वार्ड के प्रतिनिधियों ने प्रशासन से उच्चस्तरीय जांच की मांग की और समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की. बैठक में प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, सचिव रेणुका तिवारी, कोषाध्यक्ष विनोद जैन बेगवानी, संयुक्त सचिव हरीश नागपाल, और वार्ड संयोजक मनीष बक्शी समेत अन्य लोग मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन सचिव रेणुका तिवारी ने किया.