फतेह लाइव, रिपोर्टर.
भारतीय हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे को अर्जुन पुरस्कार मिलने पर आदिवासी रक्तदाता राजेश मार्डी ने बधाई दी है.गौरतलब हो कि एक बहुत ही गरीब परिवार से निकल कर आई सलीमा टेटे झारखंड राज्य की पहली महिला हॉकी खिलाड़ी है, जिन्हें यह खेल का सर्वोच्च सम्मान दिया गया है और यह हम सभी आदिवासियों के लिए एक गर्व की बात है. संताल समाज की महिला और विशेषकर लड़कियों को सलीमा टेटे से सीख लेने की जरूरत है, जो डीजे लांगड़े और मोबाईल पर रील बनाने में अपना समय बर्बाद करती हैं.