फतेह लाइव, रिपोर्टर.
दिल्ली सरस्वती नगर में 1984 दंगा से जुड़े एक मामले में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर को अदालत से दोषी करार देने के फैसले का जमशेदपुर के सिख समाज ने भी स्वागत किया है. झारखंड सिख समन्वय समिति के उपाध्यक्ष एवं मानगो गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान इंदर सिंह इंदर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अदालत का फैसला देर आये दुरुस्त आये वाला है. सिख दंगा पीड़ितों के लिए यह फैसला जख्म भरने वाला है. क्यूंकि इसके इंसाफ के लिए विश्व में बैठे सिख उम्मीद लगाए बैठे थे.
इंदर सिंह ने पंजाब से फतेह लाइव को फोन करके अपनी पीड़ा प्रकट की और मांग की है कि जगदीश टाइटलर को फांसी की सजा का एलान होना चाहिए. उस वक्त जो सिखों पर जुर्म हुए थे वह कभी ना भूलने वाले हैं. 14 दिसंबर को अदालत के फैसले पर नजर रहेगी.