फतेह लाइव, रिपोर्टर।
सावन माह की सातवीं सोमवारी यानी आगामी 21 अगस्त को मानगो गांधी मैदान आयोजित होने वाले विराट भजन सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जहां सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज़ अख्तर शिरकत करेंगी. शुक्रवार को इसकी जानकारी जय महाकाल सेवा संघ ने एक वार्ता के दौरान दी. जानकारी देते हुए जय महाकाल सेवा संघ के मुख्य संरक्षक नीरज सिंह ने बताया कि इस भजन संध्या कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर, भजन गायक सुनील छैला बिहारी और भजन गायिका देवी अपने भजनों से बाबा भोले के भक्तों को झुमायेंगे। कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए नीरज सिंह ने कहा कि संघ की ओर से 400 फुट लंबा जलरोधक पंडाल बनाया गया है, जिसमें लगभग 5000 लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है। साथ ही दर्शकों को भजन संध्या देखने में किसी तरह की तकलीफ ना हो इसलिए 40 फुट की एलईडी साथ ही पंडाल के बीच में भी दो एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है। वहीं 30 फुट की आदि योगी की प्रतिमा और बर्फ से बने बाबा बर्फानी की प्रतिमा कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण रहेगा। पुरे पंडाल और बाहरी हिस्से सुरक्षा को देकते हुए सी.सी.टीवी कैमरा लगाया जा रहा है। वहीं 20 अगस्त को मानगो बड़ा हनुमान मंदिर में रुद्रभिषेक और प्रसाद का वितरण किया जायेगा।