फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जमशेदपुर के टेल्को क्षेत्र के जेम्को आजाद बस्ती अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय कालीमाटी में गुरुवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई.
बैठक की अध्यक्षता सचिव सह विद्यालय के प्रधानाध्यापक धनंजय श्रीवास्तव ने की उन्होंने बताया की पुराने एवं जजर्र भवन को तोड़कर नए भवन निर्माण का प्रस्ताव लिया गया है. साथ ही समिति ने विद्यालय परिसर में वर्ग कक्ष, किचन, भंडारागृह एवं शौचालय का घूमकर मुआयना किया.
इस दौरान सभी जगह में साफ-सफाई तथा व्यवस्थित वर्ग कक्ष को देखकर संतोष व्यक्त किया और सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित करते हुए विभाग को नए वर्ग कक्ष निर्माण के लिए पत्र सौंपा जाएगा.
विद्यालय के सुचारू रूप से संचालन में प्रबंधन समिति के सदस्यों ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया. साथ ही बच्चों की शत – प्रतिशत उपस्थिति, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन आदि समीक्षा कर संतोष का इजहार किया.
बैठक में शिक्षक राकेश कुमार, शिक्षिका अंजू वर्मा, करनदीप सिंह, बटेश्वर रजक, पप्पू रजक, सुनीता देवी, शोभा देवी, सरिता देवी, व अन्य प्रबंधन समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे.