फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जेम्को और आसपास की सभी बस्तियों में रविवार को मैदान बचाने को लेकर एक अभियान चलाया गया. जहां प्रबुद्ध लोगों ने घूम-घूम कर बताया की तार कंपनी विस्तारीकरण परियोजना के तहत जेम्को मैदान को कंपनी के अंदर लिया जा रहा है. यह मैदान आसपास के सभी बस्तियों के लगभग एक लाख की आबादी के बीच एकमात्र खेल मैदान है. इसका उपयोग हम सभी बस्ती वासी सालों से प्रातः भ्रमण, खेलकूद, यज्ञ प्रयोजन इत्यादि में करते हैं।

यदि यह मैदान कंपनी के अंदर चला गया तो पूरी बस्ती के स्वास्थ्य एवं सुचारु जीवन के लिए एक बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा। बस्ती वासियों ने कई बार जाकर तार कंपनी, जम्को कंपनी को ज्ञापन के तौर पर बताया की यह मैदान जो एक लाख की आबादी के बीच एकमात्र खेल मैदान है. अगर मैदान नहीं मिले तो इसका आंदोलन सभी बस्ती वासी मिलकर करेंगे और धरना देंगे। इस अभियान के दौरान जोर जोर से नारे लगे मैदान देना होगा देना होगा। मौके पर बस्ती के गणमान्यों लोग उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version