- चैती और कार्तिक छठ के दौरान आवश्यक सेवाएं देने से इनकार पर समिति ने जताया विरोध
फतेह लाइव, रिपोर्टर


जमशेदपुर के टेल्को क्षेत्र के जेम्को बस स्टैंड छठ घाट में करीब 40 वर्षों से ISWP तार कंपनी द्वारा चैती और कार्तिक छठ के अवसर पर आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा रही थी. इस कंपनी के सहयोग से घाट की सफाई, पानी की व्यवस्था, ब्लीचिंग पाउडर, सफाई कर्मचारी और प्रकाश व्यवस्था जैसी सेवाएं सुनिश्चित की जाती थी. हालांकि, इस बार जब छठ पूजा समिति के प्रतिनिधि कंपनी के प्रबंधन से मिलने पहुंचे, तो उन्होंने सीधे इनकार कर दिया और कहा कि अब जिला प्रशासन से मांग करें.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सरहुल पर्व पर दो दिन के राजकीय अवकाश की घोषणा, संजीव सरदार ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया
तार कंपनी के इनकार पर छठ समिति का विरोध, प्रशासन से मांगी गई सहायता
समिति के अध्यक्ष महेश चौरसिया ने कहा कि तार कंपनी का यह रुख व्रतधारियों और समिति के बीच काफी रोष का कारण बना है. उन्होंने कंपनी से आग्रह किया कि वे आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएं ताकि छठ पूजा का आयोजन सुचारू रूप से हो सके. समिति ने यह भी कहा कि इस प्रकार का व्यवहार छठ पूजा की पवित्रता और परंपराओं के विपरीत है. मौके पर महेश चौरसिया, देवनाथ शर्मा, अनिल प्रकाश, करनदीप सिंह, लक्ष्मण ठाकुर, प्रभात तांती, मेजो महानंद और अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे.